दतिया अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
 रिपोर्टर रामलाल गौतम 

 दतिया के बाद इंदरगढ़ में भी चला अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर। ग्वालियर चौराहे से भांडेर चौराहे तथा बावड़ी सरकार मंदिर के पास से हटाए अतिक्रमण। सड़क किनारे बनी गुमटियों और दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर। राजस्व, पुलिस और नगर परिषद ने हटवाए अवैध अतिक्रमण। सड़क किनारे से खड़ी 7 बाइकों को भी उठाया। प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने बालों को थमाए जुर्माने के नोटिस

Comments