दतिया टैलेंट शो 31 जुलाई को।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया ! जितेंद्र गुरु फिल्मस के बैनर तले " Datia Talent show " का आयोजन ब्लू स्टार होटल मे 
समय 2 से 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ! विश्वरिकॉर्डधारी जितेंद्र गुरु ने बताया, टैलेंट शो में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है जिसमे किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नही लिया जायेगा! टैलेंट शो के अंतर्गत आने वाली विधाये नृत्य, गायन, वादन, मार्शल आर्ट, स्टैंड अप पर फॉर्मांस आदि ! टैलेंट शो में बेस्ट डांसर, बेस्ट वॉइस , बेस्ट परफॉरमेंस, बेस्ट स्माइल, बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड दिया जायेगा ! जितेंद्र ने अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगियों से भाग लेने की अपील की ।

Comments