KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सभी राष्ट्र प्रेमियों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन *कल दिनांक 14-08-2025 दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे* पीतांबरा माई के मुख्य द्वार के सामने से किला चौक तक किया जा रहा है, इस भव्य यात्रा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के *पूर्व गृहमंत्री मा.डॉ नरोत्तम मिश्रा जी* उपस्थित रहेंगे, इस यात्रा में सभी राष्ट्रप्रेमी, वरिष्ठजन, मातृशक्ति, युवा साथी व सभी समाजबंधु तथा सामाजिक कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं। अतः इस अवसर पर आप सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, सम्मानित कार्यकर्ताजन एवं प्रबुद्धजन इस *भव्य तिरंगा यात्रा* में सादर आमंत्रित है
*आयोजक : - तिरंगा यात्रा समिति, दतिया*
*स्थान :- श्री पीतांबरा पीठ मुख्य द्वार*
*समय :- सुबह 10:00 बजे*
भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा कल 14 अगस्त को,
*मुख्य अतिथि होंगे डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा*
सभी सम्माननीय राष्ट्र प्रेमियों प्रबुद्ध जनों अधिवक्ता बंधुओं शिक्षक बंधुओं, छात्र-छात्राओं, व्यापारी बंधुओ मातृशक्ति आम जन् सभी से आग्रह है 14 तारीख को 10:00 बजे से तिरंगा यात्रा पीतांबरा माई से किला चौक तक आयोजित की जा रही है जिसमें आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं
तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, यह हमारी एकता, सम्मान और गर्व का अमर प्रतीक है। इसकी शान हमेशा ऊँची रखना हम सभी का कर्तव्य है !
राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर इस अभियान में जन-जन के उत्साह, जोश एवं उमंग ने यह सिद्ध कर दिया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का "हर घर तिरंगा" अभियान अब जनआंदोलन बन चुका है।
मेरी सभी कार्यकर्ता साथियों और नागरिकों से आह्वान है कि अपने - अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरायें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लेकर
सभी देश प्रेमियों से आग्रह की 13 तारीख आज अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराना है यह हमारे देश के सम्मान और स्वाभिमान की बात है सभी जन अपने-अपने घर पर झंडा फहराकर इसकी सेल्फी लेकर फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर इत्यादि पर शेयर करें जिससे सभी में राष्ट्रीयता का भाव पैदा हो 14 तारीख को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं *जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा जी उपस्थित रहेंगे* जिसमें सभी राष्ट्र प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।
Comments
Post a Comment