KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया में सर्किट हाउस पर दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को महिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती मीनू परिहार जी का दतिया आगमन होते ही महिलाओं ने फूल माला पहनाकर सम्मान किया
जिन उम्मीदवारों महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद हेतु अपनी -अपनी दावेदारी प्रस्तुति की,एवं महिला उम्मीदवारों ने उपस्थित होकर अपना -अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया। महिला अध्यक्ष की दावेदार है जो इस प्रकार है एड रमासिंह,मंजूलता प्रजापति भारतीय परिहार पूनम रावत मंजू गौतम,एंड हंसमुखी राजपूत,रीना गोतम आदि मौजूद रहीं
सर्किल हाउस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक दांगी वगदा,पूर्व विधायक घनश्याम सिंह जूदेव, जिला संगठन मंत्री सुरेश झा, प्रदेश प्रवक्ता अंबिका शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष गुड्डी जाटव, जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस ग्वालियर अध्यक्ष गुंजा जाटव,रामू गुर्जर,मोहन कुशवाहा मुईन कुरैशी,पुष्पराज राजपूत, के पी यादव,ऋषभ राजा गुर्जर, रामकुमार मौगिया,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,प्रिंस वाल्मीकि,विवेक रायकवार, स्वदेश अहिरवार,मानस दुबे आदि उपस्थित थे
अंत में मां पीतांबरा माई के दर्शन कर लिया आशीर्वाद।

Comments
Post a Comment