KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
“फ्री फाइब्रोस्कैन शिविर में 138 मरीजों को राहत दतिया में डॉ. रमाकांत रावत के सहयोग से लिवर जांच का अनूठा अवसर”
दतिया। शहर में रविवार को आयोजित निशुल्क परामर्श शिविर में 138 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और लाभ उठाया। यह विशेष शिविर डॉ. हेमंत कुमार जैन की अगुवाई में “डॉ. हेमंत जैन क्लिनिक” (विद्या विहार, दतिया) पर संपन्न हुआ, जिसमें फाइब्रोस्कैन मशीन की सुविधा नवोदय गैस्ट्रो हॉस्पिटल ग्वालियर के प्रख्यात गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. रमाकांत रावत के विशेष सहयोग से उपलब्ध कराई गई थी।
फाइब्रोस्कैन की मुफ्त जांच के जरिए मरीजों को लिवर की बारीक स्थिति जानने का लाभ मिला, जिससे रोग की समय रहते पहचान आसान रही। अधिकांश मरीजों को फैटी लिवर और जीवनशैली संबन्धी लिवर रोगों की शुरुआती जानकारी पाई गई। डॉ. रमाकांत रावत के बहुमूल्य योगदान ने दतिया के नागरिकों के लिए यह सेवा एक मील का पत्थर बना दी।
शिविर के आयोजन में समाजसेवी कौशल पाठक, अनिल, मयंक, सोनू, नरेंद्र और धीरज ने सहयोगी की अहम भूमिका निभाई। शिविर की सफलता से दतिया के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Comments
Post a Comment