थाना देहात पुलिस द्वारा हत्या के अप.क्र.381/25 मे अंधे कत्ल का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
शिवपुरी थाना देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना देहात क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम रायश्री में शमसान घाट के पीछे सतेरिया के कच्चे रास्ते पर मृतक राकेश जाटव पुत्र सूखाराम जाटव उम्र 43 साल निवासी ग्राम रायश्री का शव हत्या कर साक्ष्य छिपाने हेतु फेंक दिया है उक्त सूचना को गंभीरता से लेकर तत्काल उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। थाना देहात प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पाया कि मृतक की किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर यहां फेंका गया है। मृतक के भाई लखन जाटव पुत्र सूखाराम जाटव उम्र 34 साल निवासी ग्राम रायश्री थाना देहात शिवपुरी की रिपोर्ट पर से थाना देहात पर अप.क्र.381/25 धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मृतक के भाई लखन जाटव द्वारा मृतक की पत्नि पारस जाटव व दो अन्य व्यक्तियों पर संहेद व्यक्त किया गया एवं मृतक का पीएम कराया गया जिसमें मृतक की हत्या गला घोंटकर की जाने की पुष्टी की।
संदेही भरत यादव व फूलवित जाटव से कडाई से पूछताछ की गई जिन्होने घटना करने से इंकार किया बाद मामूर मुखबिरो से गोपनीय जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि मृतक की पत्नि पारस जाटव के अवैध संबंध गट्टा फैक्ट्री के ठेकेदार मुकेश मीणा से है बाद मुकेश मीणा से थाने पर लाकर कडाई से पूछतांछ की तो उसने बताया कि करीब 03 साल पहले मेरी गट्टा फैक्ट्री पर मृतक राकेश जाटव व उसके लडके कन्हैया जाटव, बीच बाला लडका काम करते थे जिनको खाना देने मृतक राकेश जाटव की पत्नि पारस जाटव आती थी तभी से उससे मेरी जान पहचान हो गई थी, तभी मेरी और पारस की फोन पर बातचीत होती रहती थी और अक्सर मुझसे फोन पर पारस जाटव बोलती रहती थी कि मेरा पति राकेश जाटव शराब पीकर मेरी व बच्चो की आये दिन मारपीट कर प्रताडित करता रहता है और मुझसे कहती थी कि पति राकेश को मारना है। और मुकेश मीणा ने बताया कि दिनांक 28.10.25 को दोपहर करीब 02-03 बजे पारस जाटव द्वारा फोन कर मुझे बताया गया कि मैंने और मेरे बीच बाला लडका ने मिलकर राकेश की तोलिया से गला दबाकर मार दिया है जिसके शव को कमरे मे जमीन पर लिटाकर कपडे से ढक दिया है जिसके शव को रात्रि में कहीं फेंकना है और रोजाना की तरह बीच बाला लडका मेरी गट्टा फैक्ट्री काम करने समय करीब 07-08 बजे आ गया था जिसने भी मुझसे राकेश जाटव के शव को दूसरी जगह फैंकने की बात कहीं थी उसके बाद मैंने करीब रात्रि 10-10.30 बजे की बीच गट्टा फैक्ट्री पर काम करने वाले अनिल रावत की मोटरसाइकल मांगकर मैं व बीच बाला लडका मोटर सायकिल से पारस जाटव के घर पहुंचे जहां मैंने देखा कि मृतक राकेश जाटव का शव कमरे में जमीन पर रखा था और घर पर उसकी पत्नि पारस जाटव व पारस का बडा लडका कन्हैया जाटव भी मौजूद था पारस जाटव बोली कि इसे उठाकर मरघट खाने के पीछे सतेरिया के कच्चे रास्ते की तरफ फैक आओ तो पारस ने लडके कन्हैया, बीच बाला लडके ने राकेश की लाश को मो०सा० पर रखवाई मै मो०सा० चलाने बैठ गया व पीछे राकेश की लाश को पकडकर कन्हैया बैठ गया फिर राकेश की लाश को मो०सा0 से लेकर मरघट खाने के पीछे सतेरिया के कच्चे रास्ते पर रात करीब 11.00 बजे फैक दिया फिर मै, कन्हैया को घर छोड़कर बीच बाला लडके को साथ लेकर वापस फैक्ट्री चला जाना बताया। बाद दौराने विवेचना दिनांक 30.10.25 को आरोपी मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकल क्र. एमपी33 जेडडी2449 को गट्टा फैक्ट्री से जप्त किया गया बाद दिनांक 31.10.25 को आरोपिया पारस जाटव (मृतक की पत्नि), आरोपी कन्हैया जाटव (मृतक का बडा लडका), विधि विरुद्ध बालक (मृतक का मझला लडका) को पूछताछ की तो जुर्म करना स्वीकार किया गया बाद उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सराहनीय भमिका- निरी. जितेन्द्र सिंह मावई (थाना प्रभारी), उनि योगेन्द्र सेंगर, उनि धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी सायबर सेल) एवं उनकी टीम सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर, दीपचंद्र, प्रआर. देवेन्द्र सेन, प्रआर. राजेश शर्मा, प्रआर, केशव सिंह राजावत, प्रआर. अजय शर्मा, प्रआर. विनय कुमार सिंह, आर. बदन सिंह, आर. अरुण मेवाफरोस, आर. देशराज गुर्जर, आर. शकील खान, आर. संजय धाकड, आर. रामजीलाल कुशवाह, आर. छक्कोराम कुशवाह, आर. जगदीश रावत, आर. नाहर सिंह, आर. मनोज गौंड, आर. रिन्कू शाक्य, आर. प्रमोद कुशवाह, आर. सतेन्द्र सिकरवार, आर. भरत मीणा, म.आर. गायत्री मुदगल, म.आर. कीर्ती शर्मा, म.आर. अंजली पाठक थाना देहात की मुख्य भूमिका रही है।

Comments
Post a Comment