kHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी अनाथ बच्चों संग कलेक्टर दंपत्ति ने मनाई संवेदना और खुशियों की दिवाली,
दतिया के कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े एवं श्रीमती राधिका वानखड़े ने इस बार दिवाली का पर्व अनाथ बच्चों के साथ मनाकर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। कलेक्टर निवास पर आमंत्रित इन बच्चों ने न केवल दीपक जलाए बल्कि मिठाइयों, गीतों और हँसी से पूरे माहौल को खुशियों की रोशनी से भर दिया।बच्चों को पटाखे, मिठाइयाँ और उपहार भेंट किए गए। कलेक्टर दंपत्ति ने स्वयं बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें स्नेहपूर्वक उपहार दिए। श्री वानखड़े ने कहा — “हमारे लिए असली दिवाली वही है जब किसी के चेहरे पर मुस्कान लौटे। इन बच्चों के साथ यह दिन हमारे जीवन का सबसे आनंदमय क्षण है।राधिका वानखड़े ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पर्व केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि संवेदना और साझा खुशी बाँटने का प्रतीक है।बच्चों ने उत्साहपूर्वक पटाखे जलाए, नाच-गाना किया और ‘हम सब साथ हैं’ के भाव से यह दिवाली यादगार बना दी।यह पहल समाज को यह सिखाती है कि थोड़ी-सी संवेदना और अपनापन किसी की ज़िंदगी में सच्ची रोशनी भर सकता है। कार्यालय खबर आप तक इंडिया न्यूज़ ब्यूरो पाटकर दीपक श्रीवास्तव दतिया शहीद दिवस पर 29वीं बटालियन में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि दतिया 29 भी बटालियन परिसर में शहीद दिवस के उपलक्ष में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिलाधीश महोदय श्री स्वप्निल वानखेडे जी उपस्थित दतिया पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा जी अमर शहीद जवानों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई अधिकारी एवं समस्त जवान मौजूद रहे 2 मिनट का मोहन धारण करके उनके अमर योगदान को याद किया गया l
दतिया: कलेक्टर दंपत्ति ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाई संवेदना और खुशियों की दिवाली
दतिया, 20 अक्टूबर 2025: दतिया के कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े और उनकी पत्नी श्रीमती राधिका वानखड़े ने इस बार दीपावली का त्योहार एक अनूठे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया। उन्होंने रामनगर कॉलोनी, दतिया में स्थित *बाल प्रगति वृद्धाश्रम* में रह रहे वृद्धजनों के साथ दिवाली का पर्व उत्साह और संवेदना के साथ साझा किया।
कलेक्टर दंपत्ति ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनके साथ दीप जलाए, मिठाइयां बांटीं और उनकी खुशियों में शामिल हुए। इस आयोजन में *बाल प्रगति संस्थान के अध्यक्ष सुदीप तिवारी, सामाजिक न्याय विभाग से नरेंद्र दुबे, कलेक्ट्रेट दतिया से शैलेंद्र खरे, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत तिवारी* भी मौजूद रहे। उन्होंने वृद्धजनों की समस्याएं सुनीं और उनके प्रति स्नेह व सम्मान व्यक्त किया।
श्री स्वप्निल वानखड़े ने कहा, "दिवाली का त्योहार केवल दीपों का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और खुशियां बांटने का भी है। वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ समय बिताकर हमें सच्ची खुशी मिली।" श्रीमती राधिका वानखड़े ने भी इस अवसर पर बुजुर्गों के अनुभवों को सुनने और उनके साथ त्योहार मनाने को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।
यह पहल न केवल प्रशासनिक संवेदनशीलता का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है कि त्योहारों का असली आनंद दूसरों के साथ खुशियां बांटने में है। इस आयोजन ने दतिया में सभी के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर *अमित सोनी, सुमित गुप्ता, कृष्णकांत तिवारी* सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
दतिया नगर में आज भावनाओं से भरा पल देखने को मिला, जब कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने दिवाली के शुभ अवसर पर सफाई कर्मियों को हार पहनाकर और मिठाई भेंट कर उनका सम्मान किया। इन कर्मियों की आँखें नम हो गईं। कई ने भावुक होकर कहा — “हमारे पूरे जीवन में किसी ने हमारा ऐसा सम्मान नहीं किया। आज सच में बहुत खुशी हुई है।”
कलेक्टर वानखड़े ने कहा, “ये वही लोग हैं जो हर त्योहार पर भी अपनी ड्यूटी निभाते हैं ताकि हम सब स्वच्छ वातावरण में त्योहार मना सकें। इनका समर्पण ही दतिया की असली शक्ति है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि सफाई कर्मियों को केवल कर्मचारियों की तरह नहीं, बल्कि समाज के सम्मानित सहयोगियों की तरह देखें।
कार्यक्रम में जब मिठाई और मालाएं दी गईं तो माहौल में आत्मीयता और कृतज्ञता का भाव भर गया। यह सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि स्वच्छ दतिया के इन अनदेखे नायकों के प्रति आभार का प्रतीक था।





Comments
Post a Comment