मानपुरा:=मानपुरा नेत्र अस्पताल में मरीजों का नहीं होरा इलाज नहीं मरीजों की कोई सुनबाई मरीज इधर उधर भटकते रहते है कोई उन की सुध नहीं लेता आखिरकार मरीज हतास और परेसान होकर अस्पताल से बिना इलाज कराये पिछोर के लिए इलाज कराने के जाने को मजबूर है क्यों की मानपुरा नेत्र अस्पताल में कोई थनी ढोरी ही नहीं होता है इस लिए मरिजों को पिछोर के लिए। भागना पड़ता है । कोछ लोगों से बात की तो बताया कि यहाँ ज्यादा तर ताला ही पड़ा रहता है
जिन लोगों से बात की मिश्रीलाल, रामदेवी और पंचम सिहं इन का कहना है की यहाँ आँखों की कोई जाँच नहीं होती है । और नहीं कोई अधिकारी या प्रसासन का इस और कोई धेयान नही है।?
Comments
Post a Comment