बेमौसम बरसात से किसानों को हुआ नुकसान खेतों में बिछ गई धान की फसल।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया -  जिले कई घंटे लगातार बेमौसम बारिश होने से किसानों की खेत में पकी खड़ी धान की फसल मिट्टी में मिल जाने के कारण फसलों का भारी नुक्सान हो गया। आज सुबह जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से मिलकर उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है बही किसानों के साथ धान की फसल को देखने के लिए खेतों में पहुंचकर देखा कि धान खड़ी फसल बेमौसम बरसात से सफल पूरी तरह से खेतों में बिछ गई जिससे फसल पूरी तरह चौपट हो गई तत्पश्चात कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में दतिया न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर श्रुति अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की किसानों की धान की फसल में हुआ नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर बीस हजार से पच्चीस हजार रुपए प्रति बीघा मुआवजा दिया जाए।क्योंकि किसान का धान में एक बीघा में बारह हजार रुपए की लागत आती है बही रात दिन किसान खेत में मेहनत करता है इसलिए तत्काल सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए तथा साथ ही किसानों के बिजली बिल एवं कृषि ऋण वसूली को बंद कराया जाए इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  अशोक दांगी बगदा,अजय शुक्ला गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव नरेंद्र गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।


.

Comments