KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलें व्यापक रूप से प्रभावित हुई हैं। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दतिया श्री स्वप्निल वानखडे ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों तथा राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले को तत्काल प्रभाव से फसल नुकसान का सर्वे प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि कृषि तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी कराई जाए, तथा फसल क्षति का आंकलन शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में किया जाए। यह कार्य पूर्ण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
कलेक्टर ने विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि –
आरबीसी 6(4) के अंतर्गत फसल नुकसान से संबंधित पत्रक तैयार कर तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत किए जाएं, ताकि किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में किसानों को राहत पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
Comments
Post a Comment