दतिया में किन्नर समाज का निकला विशाल चल समारोह।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया में किन्नर समाज का निकला विशाल चल समारोह
चल समारोह में डीजे की धुन पर थिरकते हुए सड़कों पर निकले किन्नर। *चल समारोह पर व्यापारियों ने की पुष्पवर्षा, किला चौक पर किया तुलादान।* चल समारोह में देश भर से आये किन्नर हुए शामिल। *कलश रखकर और बग्गियों पर सवार होकर निकले किन्नर।* किन्नर समाज के चल समारोह को देखने सड़कों पर उमड़ा जनता का हुजूम। *चल समारोह के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद।* दतिया के रामजी वाटिका में 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक *चलेगा अखिल भारतीय किन्नर महा सम्मेलन।

Comments