म.प्र.के राज्यमंत्री की बदजुबानी को लेकर पत्रकारों में रोष*

*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने विरोध स्वरूप जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को सौंपा ज्ञापन, बरखास्तगी माफी मांगने की मांग*
शिवपुरी:- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला शिवपुरी द्वारा म.प्र.के राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार के खरगौन में हुई एक आमसभा में समस्त पत्रकारों को लेकर बदजुबानी की और अनर्गल बयान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को लेकर कई तरह की सार्वजनिक बयानवाजी की। मंत्री बालकृष्ण पाटीदार की बदजुबानी को लेकर मध्यप्रदेश के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इस घटनाक्रम को लेकर विरोधस्वरूप मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेसाध्यक्ष शलभ भदौरिया, मध्यप्रदेश अनुशाशन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहराब सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष रविन्द्र झारखरिया के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष शिवपुरी राजू यादव(ग्वाल), महासचिव रशीद खान (गुड्डू), सचिव डॉ.ए.के.मिश्रा व कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा के तत्वाधान में जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को भारत के प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मंत्री बालकृष्ण पाटीदार की खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को लेकर हुई इस बदजुबानी को लेकर मंतत्रिमंडल से बर्खास्तगी हो और मंत्री पत्रकारसाथियो से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनुपम शुक्ला, अशोक अग्रवाल, संजीव बाँझल, परवेज़ खान, सैमुअल दास, योगेंद्र जैन, विजय निराला, नेपाल बघेल, नरेंद्र शर्मा, शाकिर अली, रामसनेही शर्मा, उमेश शर्मा, के बी शर्मा लालू, वीरेंद्र चौहान, अन्नू श्रीधर, इस्लाम शाह, संजय शर्मा, राजा बाबू बाथम, यशपाल खन्ना आदि सहित अन्य पत्रकार साथी शामिल रहे।

Comments