सरस्वती शिशु मंदिर के नए भवन का लोकार्पण करेंगे केंद्रीय मंत्री श्री तोमर*

करेरा (शिवपुरी):-  पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल करेरा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फोर लाइन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के नए भवन का लोकार्पण भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री विद्या भारती हितेन्द्र  शर्मा, जिला शिवपुरी के विभाग समन्वयक ज्ञान सिंह कौरव सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि ,पालक गण मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुए संस्था प्रमुख अभिलाख सिंह चौहान ने बताया कि नया भवन लगभग 40लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इस भवन को बनाने में क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा प्रदाय सांसद निधि  20 लाख रुपए एवं शेष राशि स्थानीय जन सहयोग से लगाई गई है। नए भवन में विशाल खेल का मैदान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं समिति द्वारा मुहैया कराई गई हैं। संस्था मेँ लगभग चार सौ छात्र- छात्राए अध्ययनरत है।लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक 6 जुलाई 2018 को शाम 4:00 बजे संपन्न होगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। लोकार्पण के पूर्व श्री सुंदरकांड का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक पंडित राकेश पाराशर भितरवार द्वारा संपन्न किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य श्री चौहान एवं वरिष्ठ आचार्य श्री विनीत दुबे ने समस्त पालक गणों, जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों व पत्रकार गणों से सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में लोकार्पण कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।*

Comments