सूत्रों से मिली जानकारी के आधार से मनपुरा :-भिरस्टाचार को उजागर करना हमारा कर्तव्य बनता है यहाँ आपको बता दे कि हमको कुछ समय पहले यह जानकारी मिली है कि जिले की CHC एवम PHC स्वास्थ्य केंद्रों पर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग 19 नेत्र सहायक की पोस्टिंग की गई है ताकि पेरिफेरी में अंदर गांव में रहने वाले वो ग्रामीण लोग जो शहर जाकर के अपना इलाज नही करा सकते है उनको इन्ही PHC, CHC पर आँखों की जांच एवम उनके लिए प्राइमरी ट्रीटमेंट व्यवस्था हो परन्तु कुछ स्वास्थ्य केंद्रों को अगर छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों पर पोस्टेड नेत्र सहायक अपने चेम्बर में बैठते भी नही है, और तो और रजिस्टर मे फर्जी हाजरी के जरिये अपनी रेगूलर हाजरी दर्शातें है ऐसे ही एक उप
स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा है जहाँ नेत्र रोग सहायक कभी आते ही नही हैं जिस कारण से
आंखों के मरीज शिवपुरी रेफर किए जाते हैं यहाँ बता दे कि मनुपुरा PHC की दूरी
शिवपुरी जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर की है इस बात का ध्यान रखते हुए शासन ने इस PHC पर एक नेत्र सहायक की पोस्टिंग भी की है, यहाँ आपको बता दे कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र मनपुरा पर नेत्र रोग सहायक के पद पर पदस्थ नवल सिंह चौहान की पोस्टिंग है जिनके बारे में आस पास की ग्रामीण जनता का कहना है कि पोस्टिंग के बाद से आज तक कभी भी इनको यहाँ पर ड्यूटी करते नहीं देखा गया है, यही कारण है कि इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आंखों के मरीज आने के बाद परेशान होते हैं तथा इलाज के लिए शिवपुरी जाना पड़ता है। यहां पर यह बात बताना लाजमी होगा कि पदस्थ नेत्र सहायक चिकित्सक काफी रसूख बाले है तथा जिले के स्वास्थ्य विभाग में इनकी तूती बोलती है किसी की मजाल नही है कि इनके खिलाफ आवाज बुलंद कर सके, क्यों कि यह बात पूरे विभाग में प्रचलित है कि जिले के CMHO की नियुक्ति इन्ही की मर्जी से होती है ताकि यह नेत्र सहायक एवम इनकी टीम कथित रूप से स्वास्थ्य विभाग में की जाने वाली खरीद फरोख्त कर सके ।
यहाँ आपको बता दे जिले के स्वास्थ्य विभाग में इस नेत्र सहायक के एक बड़े भाई DHO 1 के रूप में पदस्थ है जो कि आधिकारिक रूप से ये सारा मैनेजमेंट संभालते हैं।
इसीलिए CMHO, भी इनका होता कर्मचारी भी इनके ओर टेंडर डालने बाली कंपनी भी इनकी होती है।
हाल ही मे इस नेत्र सहायक एवम इनकी कंपनी को तब झटका लगा जब शासन के द्वारा CMHO MS SAGAR को जिले की स्वास्थ्य विभाग की कमान सौंप दी और एक झटके में CMHO सागर ने न सिर्फ इस कंपनी के पर कतर दिए बल्कि नेत्र सहायक का ट्रांसफर पन्ना करवा दिया।पर नेत्र सहायक एवम कंपनी की जड़ें इतनी मजबूत थी अपना ट्रांसफर न सिर्फ शिवपुरी जिले की मनुपुरा PHC पर करवा लिया बल्कि वक्त आने पर CMHO सागर को आइना दिखाते हुए विभाग में अपनी पहुँच एवम मजबूती का डंका पिटवा दिया। जब हमारे रिपोर्टर ने इन महोदय के बारे में विभाग से जानकारी अपडेट करना चाही तो एक कर्मचारी ने बड़ी दबी जुबान में सच्चाई तो बता दी पर अधिकारी CMHO सागर के द्वारा इन पर की जाने वाली कार्यवाही पर सिर्फ इतना कहा कि "किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में घेर लेते हैं कुत्ते भी शेर को"
बहरहाल मनपुरा, भौती क्षेत्र के कई पत्रकारों नेताओं सहित ग्रामीण मिश्रीलाल, श्रीमती राम देवी एवम पंचम सिंह,राम लाल लोधी, भानु रजक तथा अन्य ने नए जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि उक्त नेत्र रोग सहायक को प्रतिदिन मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाय, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाए।??
Comments