शिवपुरी-कोई भी प्रतिभा हो उसे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है और इस कार्य में इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का मंच दिया मप्र मुस्लिम एज्युकेशनल सोसायटी शिवपुरी ने जिन्होनें गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित कर मुस्लिम समाज को गौरान्वित होने का अवसर प्रदान किया, यह आयोजन ही सामाजिक सद्भाव के प्रतीक होते है इसलिए प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य हरेक समाज के व्यक्ति का है और मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष परवेज कुर्रेशी व तवरेज कुर्रेशी ने जो यह कार्य कर अपनी अहम भूमिका निभा रही है यह इनके कार्यों से पता चलता है। उक्त उद्गार प्रकट किए जनाब आरिफ अजीज जनरल सेकेट्री(एमपीएमईएस) भोपाल ने जो स्थानीय लकी गार्डन में मध्यप्रदेश मुस्लिम एज्युकेशनल सोसायटी जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी, जनाब साजिद कुर्रेशी वर्किंग प्रेसीडेंट एमपीएमईएस भोपाल, जनाब शाहबाद आलम मुख्य प्रबंधक एसबीआई शिवपुरी, सोसायटी के अध्यक्ष परवेज कुर्रेशी आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन शफीक शिबानी ने जबकि आभार प्रदर्शन आयोजक संस्था व मैट कॉलेज के डायरेक्टर तवरेज कुर्रेशी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एसबीआई के मुख्य प्रबंधक शाहबाज आलम ने बदलते जमाने के साथ मुस्लिम समाज की इन होनहार प्रतिभाओं के सम्मान से अभिभूत होते हुए कहा कि आज मुस्लिम समाज भी अपने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय हो रहा है इसमें शिक्षा, खेल, चिकित्साक, सी.ए. जैसी डिग्रीयां और नौकरियां हासिल करने वाली प्रतिभाऐं वाकई सम्मान की हकदार है इससे अन्य प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन मिलता है।
इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित
मप्र मुस्लिम एज्यूकेशनल सोसायटी जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वप्रथम कक्षा 12वीं में सुमैया पुत्री सोहेल शिवानी को 95 प्रतिशत, नजरा पुत्री शाकिर बानो को 85.8 प्रतिशत, चांदनी पुत्री बिन्दु शाह 85.6, सुमैया पुत्री शकील खान को 85.6, साहिल पुत्र सत्तार खान को 85.6, आदिल पुत्र सलीम खान को 85 प्रतिशत, मिस्कात पुत्र रहीस खान 84.2 प्रतिशत, शाहिद पुत्र रईस खान 84 प्रतिशत, ऐना पुत्री अमजद अली को 83.4 प्रतिशत, सीबीएसई बोर्ड से सनोबर पुत्री इरफान खान को 81 प्रतिशत के लिए जबकि हाईस्कूल में सीबीएसई बोर्ड में प्रथम सानिया पुत्री ताहिर अहमद खान को 95 प्रतिशत, मुस्कान पुत्री मजीद खानको 92.4 प्रतिशत, सौम्या पुत्री अकरम कुर्रेशी को 91.8 प्रतिशत, अफरोज बानो पुत्री गुलामराशुल खान को 90.6 प्रतिशत, सानिया पुत्री इस्तिकार को 89.4 प्रतिशत के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभाओं में शिक्षा के लिए अकील पुत्री जहीर उद्दीन को क्षेत्र मु$फ ती, मौलाना में मोहम्मद आसिफ पुत्र शब्बीर खान व वसीम पुत्र शरीफ अहमद को, समाजसेवा में हाजी इकबाल शिबानी को, पीएचडी के लिए मैट कॉलेज डायरेक्टर तबरेज कुर्रेशी, रेडिएण्ट कॉलेज प्राचार्य डॉ.श्रीमती शबाना खान व डॉ.अली अहमद खान को, टीकमगढ़ में आरटीआई के पद पर पदस्थ अन्पा पुत्री अजमेरी खान को, खेल में वसीम पुत्र आजाद अहमद खान, मो.राहिल पुत्र रफीक खान व साबिर खान को, मप्र पुलिस में एएसआई के लिए काजमा खान को, शायरी में हाफिज मुबीन खान अहमद को, पत्रकारिता में अशफाक खान को, जिला चिकित्सालय में मास्टर टे्रनर के लिए अकीला अंसारी को, डिफेंस में पदस्थ अब्दुल शफीक खान को, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तैय्यब पुत्र हनीफ बख्श को व खेल में अरमान पुत्र साजिद विद्यार्थी को उत्कृष्ट क्षेत्र में मुस्लिम समाज का नाम रोशन करने पर स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Comments