शिवपूरी जिला भाजपा संगठन मंत्री देवेंद्र भार्गव को MPwju के पत्रकारों ने अमित शाह के नाम सोंपा ज्ञापन...*
शिवपूरी....एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देशानुसार शिवपूरी जिला इकाई के पत्रकारों ने भाजपा जिला कार्यालय पहुँचकर जिला सगंठन मंत्री देवेन्द्र भार्गब जिला भाजपा कार्यालय मंत्री अमित भार्गब को अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें मांग की की बडवोले मंत्री बालकृष्ण पाटीदार को पुनः विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं दें ।*
*कियूं की मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने मीडिया को लेकर बड़े बोल बोले उनका कहना था कि उन्हें पत्रकारों कि आवश्यकता नहीं है । पत्रकार पैसे मांगता है । पत्रकार से अधिक उनकी आवाज है अतः उन्हें पत्रकारों की आवश्यकता नहीं है।*
*आप अच्छे से जानते हैं कि पत्रकार कि कलम में कितनी ताकत होती है ।हम अच्छे से जानते हैं कि बड़े समाचार पत्र के पत्रकार किसी भी सरकार के खिलाफ या फिर उसके मंत्री के खिलाफ समाचार प्रकाशित नहीं करेगा क्योंकि मालिक का दवाब रहता है ।हम यहां स्पष्ट करना चाहते हैं कि छोटे समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित करने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उसका मालिक वही होता है । इसी तरह वेब न्यूज पोर्टल व्हाट्सप,फेस बुक आदि में समाचार तो प्रकाशित हो सकते हैं और वायरल हो सकता है ।हम अच्छे से जानते हैं कि हम प्रत्याशी को हरा या जीता नहीं सकते परन्तु उसकी छवि तो जनता के सामने पेश करने की कोशिश कर सकते हैं।छवि अच्छी और ख़राब हो सकती है जिससे जीत हार पर असर पड़ता है ।*
*अतः आपसे अनुरोध है कि बालकृष्ण पाटीदार को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दें । इस तरह के लोगों को यदि चुनाव में टिकट दिया तो भाजपा के अन्य सदस्यों को चुनाव में प्रभावित करेंगे ।ज्ञापन देने बालों में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई शिबपुरी जिलाध्यक्ष अखिलेश दुबे प्रांतीय सचिव डॉ भूपेंद्र विकल जिला महासचिब के बी शर्मा (लालू) जिला उपाध्यक्ष मनीष बंसल संजय पंडित राजकुमार शर्मा (राजू) सचिव रोहित मिश्रा नीरज गर्ग सह सचिव बीरेंद्र चौधरी (बीरू) केदार सिंह गोलिया कोषाध्यक्ष शलभ तिबारी मीडिया प्रभारी पवन भार्गब संरक्षक मंडल सदस्य केदार समाधिया,बलराम शर्मा, शालू गोस्वामी, सदस्य उम्मेद सिंह झां, उत्कर्ष बैरागी शाहिल खां, दुर्गेश गुप्ता भैया काजी आदि उपस्थित रहे।*
Comments