शिवपुरी- किसान और उसके अधिकारों को लेकर जहां फिलम किसान एक आप बीती जागरूक करेगी तो वहीं किसानों की उस पीड़ा को भी बयां करेगी जिसमें किसान अपने घर-परिवार और आर्थिक तंगी के हालातों से जूझकर शासन के द्वारा किस प्रकार से आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर गुमराह कर शोषण करता है और बाद में वह अपने स्वयं के द्वारा ही जागृत होकर अपनी आपबीती इस देश को बताता है कुछ इसी तरह का फिल्मांकन किया गया है इस फिल्म में, फिल्म का प्रसारण 15 अगस्त को एस.आर.केबल एवं सिटी केबल के माध्यम से घरों तक प्रसारित किया जाएगा, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग इस फिल्म को देखें, समझें और फिल्म की प्रतिक्रिया को आवश्यक रूप से यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से दें ताकि फिल्मकार को फिल्म की कमियां पता चलें और उसे दूर कर वह आगे और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कार्य को कर सकें। उक्त बात कही फिल्म किसान एक आपबीती फिल्म के निर्माता/निर्देशक सूर्या मल्होत्रा ने जिन्होनें प्रेस को जारी बयान में अपनी फिल्म को संक्षिप्त माध्यम से मीडिया को बताया साथ ही जनता जनार्दन से फिल्म देखने की अपील भी की।
ऐसे बनाई है फिल्म और इन्होनें किया सहयोग
फिल्मकार सूर्या मल्होत्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश (शिवपुरी)कलाकारों द्वारा निर्मित बहुप्रतिक्षित फि ल्म किसान एक आप बीती का प्रदर्शन आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रसोशल मीडिया(यूट्यूब/अमेजोन प्राइम) और थिएटर के माध्यम से किया जायेगा। यह फिल्म एम.के.फिल्मस के बैनर तले बनाई गई है जिसकी कहानी गंगा प्रसाद कुशवाह ने लिखी जबकि कैमरामैन मनोज धाकड़, प्रबंधन रजत खान एवं समस्त टीम ने योगदान कर निभाया है। इसके अलावा फिल्म को बनाने एवं प्रसारित करने में अभिन्न सहयोग विशेष रूप से विशाल जाटव, आशीष शर्मा, हरप्रीत सिंह एवं रवि राठौर रहे वहीं मार्केटिंग सहयोगियों में स्पोन्सर के रूप में शिवपुरी की शिक्षण संस्थान रेडियंट कॉलेज, बंसल लस्सी हाउस, ठाकुर एचडी मूवीज, न्यू लुक मैन क्लोदिंग, माँ शारदा पब्लिक स्कूल, दिनेश सारी सदन, ज्ञान सागर बॉयज हॉस्टल एवं पलक जूट बैग गुना का रहा जिन्होनें फिल्म निर्माण और उसकी मार्केटिंग में भूमिका निभाई। फिल्मकार सूर्या मल्होत्रा ने अंत में सभी शिवपुरीवासियों से अनुरोध किया है कि इस फि ल्म को अधिक से अधिक देखकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करें।इस टेली फिल्म मैं मेरा भी रोल हैं।
Comments