करैरा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नए स्वास्थ्य केन्द्र मे शिफ्ट करने से आमजनता परेशान है तानाशाह अफसरों की तानाशाही के चलते आम गरीब जनता का ख्याल न रखते हुए बाजार से बहुत दूरी पर जनता को जाने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
1. दूरी तय करने के लिए पर्याप्त संशाधनों का अभाव
2.गरीब लोगों को खाने के तो लाले पड़े रहते हैं।और ऊपर से बाह जाने के लिए किराये के रुपये का अतरिक्त खर्च करने पड़ रहे है जहाँ शासन 5 से 10 रुपये के पर्चे पर इलाज कर रही है वही गरीबो की जेब पर किराये का भार तानाशाह शासको ने बढा दिया
3.हाइवे पर वाहनों के तेज आवा गमन के कारण हमेशा एक्सीडेंट की सम्भावना बनी रहती हैं
4.पानी की विशेष समस्या पीने का पानी भी उपलब्ध नही है
5. सुनशान एरिया होने के कारण महिलायों को अकेले जाने में डर बना रहता है।
उक्त कई ऐसी समश्याये है जो आम जनता को नही होनी चाहिए
इन सब परिस्थितियों को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी महोदय करैरा को आवेदन दिया गया है
उसमे यह अनुरोध जनता द्वारा किया गया है कि पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए जो जनहित में होगी।?
Comments