करेगा :- नगर मे संगीत मय श्री मद् भागवत कथा का आयोजन नगर के गणेश मनदिर के पास राधा कृष्ण मन्दिर मैं किया जा रहा है. नगर की समस्त जनता के सहयोग से विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे भारी संख्या में लोगों ने एक साथ होकर सफल बनाया़. कलश यात्रा में मुख्य रूप से सुरेश राजोरिया़. राजकुमारी खटीक.रजनी साहू. शशिबाला परिहार समाज सेवी डॉ स्वता शर्मा संगीता. राजेश खटीक राधा रानी. हरनाम सिंह. भमारसिंह और नगर के सभी नागरिक उपसथित हुए और यात्रा को सफल बनाया
Comments
Post a Comment