स्वतंत्रता सैनिक ओर मीसाबंदी की तुलना नहीं करना चाहिए:शाहवर आलम,महासचिव / प्रवक्ता प्रदेश काग्रेस।?

भोपाल :-भास्कर न्यूज चेनल के की डिवेट प्रोग्राम मे म.प्र.काग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शहवार आलम ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानी की तुलना मीसा वंदीओ से नही करना चाहिए, स्वतंत्रता सेनानिओ को जेल मे अनेक सालों तक रहना पडा, यातना छेलनी पडी.मीसावंदीओ को कुछ दिन ही जेल मे रहना पडा. उन्होने कहा कि मै मीसावंदीओ कि सम्मान करता हुँ.उन्हें खुद ही पेन्शन त्याग देना चाहिए.म.प्र.मे फिजूलखर्ची पर सरकार रोक लगा रही है.म.प्र. का विकास जादा जरूरी है.मीसावंदीओ के प्रति द्धवेश भावना नहीं है.भाजपा का यह आरोप गलत है.
शहवार आलम के अनुसार काग्रेंस  विकास के लिए कृतसंकल्पित है.

Comments