बसपा के लोकसभा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत मुगाँवली विधानसभा के जनसंपर्क मे जनसैलाब उमडा?

अशोकनगर /गुना/शिवपुरी।   बहुजन समाज पार्टी(बसपा)के लोकसभा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने मुगाँवली विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के साथ ही सेक्टर संयोजक ,पोलिंग प्रभारीओ की बैठक ली
सेक्टर संयोजक, पोलिग प्रभारीओ की बैठकें की।
बसपा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत गाँव अथाई खेडा से विधानसभा से हुई  इसकेउपरांत गांव बहादुर पुर,सेहराई,पिपराई,बंगला चौराहा, मुगाँवली, अचल गढ

इत्यादि गावों में जनसंपर्क किया
धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत कहा कि आपने  साबित कर दिया कि अब झूठे वादे और बातों से बात नही बनने वाली है महाराज की विदाई तय है  क्षेत्र को ऐसा सांसद चाहिए जो क्षेत्र में रह कर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण कर सके। इस दौरे में जिला अध्यक्ष लालाराम कौशिक, लोकसभा प्रभारी बाबूलाल दैलवार, प्रभारी टीआर भंडारी, दामोदर प्रसाद लालू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कहाँ है आगे के दौरे

10 अप्रैल को चंदेरी विधानसभा,11अप्रैल को बमोरी विधानसभा,12 अप्रैल गुना विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क,सेक्टर संयोजक, पोलिग प्रभारी की बैठको को संवोधित करेगे.

Comments