अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा डॉ.श्वेता शर्मा का मुम्बई मे हुआ सम्मान। ।

समाज सेवी सह ह्रदय  मानव अधिकार टास्क फोर्स की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा को मुंबई में अम्बेडर जयंती के उपलक्ष मे नाला सोपारा मुम्बई मे  दो दिवसीय अंतर्राष्टीय सम्मान समारोह का कर्यक्रम किया गया इस कर्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय बुध्निज्म के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भदंत आर्यनाग ने कर्यक्रम अंतरराष्ट्रीय ईस्थर पर आयोजित किया जिसमे अनेक देशों के बुध्जी ओर उपासक उपस्थित थे। इसी अंतराष्ट्रीय कर्यक्रम मे समाज सेवी ह्यूमन राइट्स टास्क फोर्स की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा के समाज के प्रति काम  ओर लगन की सराहना करते हुऐ अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया ओर इन के उज्वल भविष्य की कामना की ओर ऐसे ही समाज के प्रति लगन शील बने रहने  की आशा की ,
डॉ श्वेता शर्मा को सम्मान मिलने पर इन के मिलने जुलने बलों एवं दोस्तो ओर पत्रकार बंधुओं ने बधाइयाँ दी ।

Comments