कांग्रेस चुनाव कार्यालय पर कांग्रेस की मीटिंग संपन्न कार्यकर्ताओं ने श्री सिंधिया को लाखो मतों से जितने का संकल्प
शिवपुरी-सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता श्री सिंधिया जी को लाखो मतों से जिताने के लिए सभी कांग्रेस जन कमर कस ले यह चुनाव सच और झूठ के बीच में है आप सभी को मालूम है कि श्री सिंधिया जी ने क्षेत्र में कितने विकास कार्य करवाये है
शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज इंजीनियरिग कॉलेज सिंध पेयजल योजना ग्वालियर से देवास फोरलेन पुरे संसदीय क्षेत्र में सड़को का जाल जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है
बैठक में चुनाव प्रभारी श्री रमेश दुबे ने बैठक में कहा कि आप सब कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्त्ता है और श्री सिंधिया जी की कार्य शैली से आप सब परिचित है बह जो कहते है वह करते है
बैठक में करैरा विधायक श्री जसवंत जाटव ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है हम सब महाराज के सिपाई है और हमें जो भी निर्देश होंगे वह हम सब मिलकर पूर्ण करेगे श्री जाटव ने कहा कि भा ज पा ने देश में भय का माहौल बना रखा है हमें कांग्रेस और महाराज के हाथो को मजबूत करना होगा और श्री मंत को लाखो मतों से jitana हमारा लक्ष्य होना चाहिए
बैठक में अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये
और बैठक में तय किया कि शहर में टाइम बनाकर डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जाये और जनसम्पर्क का समय सुबह और शाम को किया जायेगा
बैठक में प्रभारी श्री रमेश दुबे ने बताया कि चुनाव सामग्री आ गई है सभी कार्यकर्त्ता आवश्यकता अनुसार सामग्री लेले
बैठक का संचालन राजेश पाठक ने किया बैठक में विधायक जसवंत जाटव प्रभारी रमेश दुबे राजेन्द्र शर्मा अनिल उत्साही महेश श्रीवास्तव राकेश जैन उषा भार्गव अब्दुल खलील अब्दुल रफीक अ प्प्ल सफदर बेग मिर्जा राजकुमार जैन मुन्नालाल कुशवाह शैलेन्द्र tediya इस्माइल खान राकेश गुप्ता प्रभारी अब्दुल नासिर पदम् चौकसे मुन्ना मित्तल संजय सांखला अशोक ठाकुर योगेश करारे पूर्व विधायक गणेश गौतम पवन जैन तबस्सुम खान सिद्ऱर्थ लड्ढा वीरेंदर शिवहरे आकाश शर्मा कपिल भार्गव रामकुमार दांगी आलोक शुक्ला सत्यम नायक रमन अग्रवाल नरेंद्र जैन भोला पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला प्रदीप शर्मा निर्भय सिंह हीरा पुनीत शर्मा मनोज जैन नीरज तोमर गजेंद्र शर्मा गिरीश मिश्रा एन पी शर्मा विजय शर्मा रवि कुलश्रेठ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे
बैठक में दिनांक 25 अप्रैल से श्री सिंधिया जी के शिवपुरी एवम् पिछोर विधानसभा में दौरे को लेकर भी सभी कार्यकर्ताओं को निर्दर्श दिए
Comments