इन दिनो चुनावी माहोल अपनी चरम सीमा पर हेँ , लेकिन इस चुनावी माहोल मे कमल हाथी ओर हाथ क़ी लहर मे गुम दिखाई जान पड़ता हेँ, क्यू क़ी जिस तहर से प्रचार प्रसार हाथ ओर हाथी का चल रहा हेँ उस मे कमल कही दिखाई नहीं दे रहा हेँ , सूत्रों की मानें तो शिवपुरी गुना में कमल का प्रचार ढीला पड़ता नजर आ रहा है शिवपुरी में तो प्रत्याशी के साथ खड़े रहने वाले लोग भी नहीं है भाड़े की भीड़ इकट्ठी नहीं कर पा रहे है यहां पर जिला कार्यालय को देखे तो शिवपुरी शहर मे कार्यालय नाम के लिये हेँ यह सब बातें चर्चा का विषय बनी हुई है और जानकार लोग कमल के प्रत्याशी को एकदम डमी के रूप में देख रहे हेँ, इससे यही प्रतीत होता हेँ क़ी भाजपा बलों ने डमी प्रत्याशी खड़ा किया हेँ ओर कमल को गुना शिवपुरी मे मुरझाने का काम किया हेँ ।
Comments
Post a Comment