उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखों का निरीक्षण


शिवपुरी, 28 अप्रैल 2019/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत लोकसभा क्षेत्र 04 गुना में चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थी को लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 77(1) के तहत निर्वाचन प्रचार प्रयोजनार्थ उपगत/प्राधिकृत व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना आवश्यक है। व्यय प्रेक्षक द्वारा उक्त लेखों के व्यय निरीक्षण हेतु तिथियां निर्धारित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने बताया कि प्रथम निरीक्षण 29 अप्रैल 2019 सोमबार को प्रातः 10 बजे से सांयकाल 05 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण 03 मई शुक्रवार को समय प्रातः 10 बजे से सांयकाल 05 बजे तक और तृतीय निरीक्षण 09 मई गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय पोहरी रोड़ शिवपुरी के सभाकक्ष में किया जाएगा।
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अथवा उनके अभिकर्ता अथवा प्राधिकृत व्यक्ति उक्त तिथियों पर उपस्थित होकर व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत कर सकेंगे। निरीक्षण के समय जनसामान्य भी उपस्थित रह सकते है तथा एक रूपए प्रति पृष्ठ के मान से व्यय लेखे रजिस्टर की प्रति प्राप्त कर सकेगा।

नुक्कड़ सभाओं के लिए लेनी होगी अनुमति
                                                               शिवपुरी, 28 अप्रैल 2019/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को नुक्कड़ सभा हेतु स्थान, मंच, वाहन एवं लाउण्ड स्पीकर की अनुमति लेना आवश्यक होगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अनुग्रहा पी ने इस संबंध मे जारी संशोधित आदेश के तहत उल्लेख किया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को नुक्कड़ सभा हेतु स्थान, मंच, वाहन एवं लाउण्ड स्पीकर की अनुमति लेना आवश्यक होगा। यह अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा जारी की जाएगी। पूर्व में जारी आदेश की शर्तें यथावत रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन करने की दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

Comments