Skip to main content

बसपा प्रत्याशी धाकड लोकेन्द्रसिंह राजपूत के नामांकन में उमडा जनसैलाब,

गुना- शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से महा गठबंधन से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत के नामांकन में जनसैलाब उमडा धाकड लोकेंद्र सिंह राजपूत ने चल समारोह के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है चल समारोह पुराने बस स्टैंड से शुभारंभ हुआ माधव चौक, कोट रोड, अस्पताल चौराहे से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा रास्ते में श्री धाकड़ का अनेक जगहों पर स्वागत किया गया
नामांकन के बाद धाकड़ लोकेंद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम साहब के साथ ग्वालियर जोन प्रभारी मनीराम धाकड़, लोकसभा प्रभारी सुवालाल जाटव, धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत की धर्मपत्नी रश्मि राजपूत, जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी के अलावा अन्य बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे लोकेंद्र सिंह राजपूत ने जनसभा को संबोधित किया संबोधन की शुरुआत जय भीम के नारे के साथ की श्री धाकड़ ने कहा कि आपके सहयोग से एवं आप के आशीर्वाद से आज हमने महारैली के रूप में अपना नामांकन भरा इसके बाद बातों ही बातों में धाकड़ ने स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलना शुरू कर दिए उन्होंने कहा कि हमारी इस महारैली को देखकर 72 साल से जमे हुए हैं उनकी धड़कनें रुक गई होंगी शिवपुरी गुना अशोकनगर की जनता 72 सालों से पीड़ित है

चाहे यहां भाजपा का शासन रहा हो चाहे कांग्रेस का श्री धाकड़ ने कहा कि  यहां वंशवाद है और हमारी लड़ाई यहां वंशवाद की लड़ाई है श्री धाकड़ ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़कें नहीं है यहां युवाओं को रोजगार नहीं हैं 72 सालों से शिवपुरी गुना अशोकनगर को एक बड़ा उद्योग नहीं दे पाए सांसद महोदय वही बात की जाए अशोक नगर के पास स्थित वीना की जहां पर बहुत अच्छा विकास हुआ है  वीणा में एशिया का सबसे बड़ा उद्योग लगा हुआ है लेकिन यहां क्यों नहीं उन्होंने कहा कि 72 साल में विकास नहीं विनाश हुआ है पानी की भयंकर समस्या है उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर एक कहावत याद आती है जल ही जीवन है पर इस क्षेत्र में जल ही नहीं है तो जीवन कैसे होगा हमें ऐसे लोगों को क्यों सहे जब इन्होंने जीवन ही छीन लिया है।

इन्होने थामा बसपा का दामन

अखिल भारतीय किरार महासभा के जिलाध्यक्ष प्रशोत्तम धाकड ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम व धाकड लोकेन्द्र सिंह राजपूत के समक्ष बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया।

Comments