शिवपुरी / झांसी हाइवे पर सिकन्दरा आरटीओ बैरियर (परिवहन चैक पोस्ट) पर चल रही अवैध वसूली जोरों पर है। सिकंदरा बैरियर पर प्राइवेट लोगों के दम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली को अंजाम दिया जाता है। अवैध वसूली के कारण सिकन्दरा बैरियर एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां बता दें कई वसूली को वाहन चालकों से मारपीट तक कर दी जाती शासन की नाक के नीचे हो रही अवैध उगाही प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है, यहाँ वाहन चालकों के साथ की जाने वाली गुंडयाई के आये दिन सुर्खियों मैं रहती है । इस बैरियर को सरकार कम प्राइवेट गुंडे ज्यादा संचालित करते हैं या यूं कहें कि सबसे ज्यादा मलाई वाले चैक पोस्ट को प्राइवेट लोग अपने अप्रोच के माध्यम से मौखिक रूप से ठेके पर ले लेते हैं, फिर शुरू होती है इस चैक पोस्ट पर अबैध बसूली कहानी। गेट पास के नाम फ़र्ज़ी हाथ से बने पर्ची दी जाती है जिसमें न ही परिवहन विभाग का लिखा होता न ही मध्यप्रदेश शासन का अवैध पर्ची के सहारे यहाँ हर माह शासन को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है ऐसा नही है को सरकारी स्टाफ नही हो लेकिन उनका रहना सिर्फ कागजों में दर्शाया जाता है इनके द्वारा जो पर्ची दी जाती है उससे ही यह सिद्ध होता है कि फ़र्ज़ी टोलटैक्स लिया जा रहा है।? ?
Comments