शिवपुरी-बहुजन समाज पार्टी से गुना-शिवपुरी लोकसभा प्रत्याशी धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत ने गुना ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामो मे घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं पगारा, भदौर, गुलाबगंज मे आमसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष की दोनों पार्टियों काँग्रेस एवं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कल मै अशोकनगर के चँदेरी, ईसागढ़ एवं नईसराह की जनता के बीच था जब सघन जनसंपर्क एवं आमसभा में था तब जनता के उत्साह को देखते हुए 'हाथी' से विपक्षी घबरा गये और भ्रामक समाचार के माध्यम से सोशल मिडिया पर मेरी प्यारी जनताजनार्दन को भटकाने लगे कि बसपा के गुना लोकसभा के प्रत्याशी ने नामंकन वापस ले लिया पर देखिए मै आज आप सब के बीच उपस्थित हूँ और सदा आपकी सेवा में रहूँगा, इन विपक्षियों से मुद्दों पर चुनाव नही लड़ा जा रहा है तो गलत खबरों से मुझे हानि पहुंचा रहे है। विकास पर पगारा, भदौर और गुलाबगंज की जनता से कहा कि 72 साल से ना शिक्षा की उत्तम व्यवस्था है, ना रोजगार का माध्यम और बुनियादी जरूरतें पानी, सड़क भी नही है। यहां तक भदौर मे तो कई लोगो के राशन कार्ड तक नही बने जब जनता को आनाज नही मिल पा रहा है तो तरक्की कहाँ से होगी। लोकेंद्र सिंह ने जमकर दोनों विपक्ष की पार्टियों पर खुलकर बोला और बहुजन समाज पार्टी को तरक्की और उन्नति का विकल्प बताते हुए वोट डालने की अपील की।
कल धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत कोलारस क्षेत्र के रन्नौद म सुबह 10 बजे, खतौरा मे 2 बजे, बिजरौनी मे शाम को 5 बजे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे जनसंपर्क के साथ आमसभा करेंगे।
Comments
Post a Comment