भोपाल.. लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए छह सीटों पर लोकसभा चुनाव और छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई। धूप और गर्मी से बचने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी कतार में लगे हुए हैं। बालाघाट जिले के लांजी, परसवाड़ा और बैहर में मतदान शाम चार बजे तक होगा। चुनाव में एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने परिवार सहित छिंदवाड़ा के शिकारपुरा मतदान केंद्र पर मतदान किया। वही भाजपा प्रत्याशियों में हिमाद्री सिंह ने शहडोल में, रीति पाठक ने सीधी, बालाघाट से भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन भी मतदान कर चुके हैं। लगातार लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
मध्यप्रदेश 6 सीटों पर 9 बजे तक 11.11% मतदान
मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिवनी में 9 बजे तक 10.3% और जबलपुर में 10.6% मतदान हुआ। चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 हजार 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बालाघाट की तीन विद्यानसभा में 4 बजे तक वोटिंग
इस चरण में कुल 13,791 मतदान केंद्र और एक करोड़ 8 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें 9,864 मतदाता अपने डाक मतपत्रों से मतदान करेंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि बालाघाट के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा क्षेत्रों में से नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे रहेगा। मंडला और बालाघाट में सेना के दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। जबलपुर में एयर एम्बुलेंस तैनात ।
यहां ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
शहडोल लोकसभा क्षेत्र बंधवाबड़ा के मतदान क्रमांक 251 ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया। 10 वर्षों से वे बंधवा जलाशय के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। करीब 800 मतदाताओं ने यहां वोटिंग का बहिष्कार किया। यहां लगभग 1500 मतदाता हैं। 25 किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला। यहां नहर नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं ग्रामीण। जेल भेजने की धमकी देने का ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है। सिंचाई विभाग ने बांध बनाया था, यहां 250 एकड़ जमीन को लेकर विवाद का मामला है।
-शहडोल शहर के पोलिंग बूथ नंबर 187 में महिला मतदान कर्मचारी राजकुमारी की हालत बिगड़ गई। इनकी जगह पर रिजर्व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम मतदान केंद्र पर पहुंच गई थी।
-बालाघाट में पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते के वाहन को अज्ञात नक्सलियों ने चौरिया घाट दुर्गा मंदिर के पास आग के हवाले कर दिया और बंधक बना लिया।इसके बाद वे जैसे तैसे करके अपने आप को छुडाकर भागे और थाने में शिकायत द्ज करवाई।
-छिंदवाड़ा में एक महिला पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अधिकारी का नाम सुनंदा कोचेकर है।ये महिला अफसर बूथ क्रमांक 218 पर तैनात थी।
-जबलपुर में मॉकपोल के दौरान EVM मशीन में ख़राबी आ गई। यहां के बूथ क्रमांक 219 की EVM में ख़राबी आ गई. कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा को इसी बूथ पर मतदान करना है।मशीन में तकनीकी खराबी के कारण बदला जा रहा है।
-सीधी के मतदान केंद्र बढौरा में ड्यूटी पर तैनात एएसआई गब्बू लाल यादव की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई। वे इंदौर से ड्यूटी करने सीधी आए थे। सेक्टर मोबाइल क्रमांक एक की बी टीम में तैनात थे।
Comments