गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि इस बार केन्द्र में यूपीए की सरकार बनेगीऔर सिंधिया जी के साथ छेत्र मे सभा क़ी सभा मे लोकेन्द्र राजपूत भी साथ रहे ! ?
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया है कि इस बार केन्द्र में यूपीए की सरकार बनेगी। लेकिन स्पष्ट रूप से उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात नहीं कही। बकौल बाला बच्चन, जिसके नाम पर भी सहमति बनेगी, वहीं देश का प्रधानमंत्री बनेगा। श्री बच्चन के अनुसार मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सीटों की संख्या 50 से 60 तक बढ़ेगी। जहां तक मध्यप्रदेश का सवाल है कांग्रेस को 15 से 20 सीटें निश्चित रूप से मिलेंगी। ये सारी सीटें भाजपा की कम होंगी और उत्तरप्रदेश में भी कांग्रेस की सीटों की संख्या 30 से 35 तक होगी तथा इतनी सीटों का भाजपा को नुकसान होगा।
गृह मंत्री बाला बच्चन शिवपुरी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रचार करने के लिए आए थे। उन्होंने होटल पीएस रेसीडेन्सी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में छिंदवाड़ा और गुना संसदीय क्षेत्र को यहां के सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मॉडल बनाया है। उनके अनुसार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार 2002 में मिली अपनी 4 लाख 38 हजार मतों की जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन वापिस लेने की धमकी देने के संबंध में पूछे गए सवाल पर श्री बच्चन ने कहा कि कांग्रेस का बसपा और सपा से अच्छा समन्वय है तथा हम सब लोग केन्द्र से नरेंद्र मोदी सरकार की विदाई चाहते हैं। जहां तक बसपा द्वारा समर्थन वापिस लेने पर विचार किए जाने का संबंध है तो मायावती ने किसी परिस्थितिवश ऐसा कहा होगा। लेकिन बसपा कांग्रेस सरकार से समर्थन वापिस नहीं लेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ऐसा कोई काम नहीं करेंगी जिसका नुकसान कांग्रेस और विपक्ष को हो तथा जिसका फायदा भाजपा उठाए। श्री बच्चन से यह पूछा गया कि गुना संसदीय क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को कांग्रेस में शामिल करने का निर्णय क्या पार्टी का था अथवा यह निर्णय व्यक्तिगत रूप से श्री सिंधिया का है? इस पर श्री बच्चन ने कहा कि इसका सही जबाव तो सिंधिया ही दे सकते हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि भाजपा कानून व्यवस्था बिगाडऩे के काम में लगी है ताकि कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा सके। चाहे उज्जैन या रतलाम या मेरे गृह जिले बड़वानी की घटनाओं का संबंध है, उसमें भाजपा नेताओं की संलिप्तता है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा तावड़तोड़ अंदाज में किए गए तबादलों का बचाव करते हुए श्री बच्चन ने कहा कि ट्रांसफर एक रूटिन प्रक्रिया है। भाजपा शासनकाल में भ्रष्ट अधिकारी मलाईदार पोस्टों पर जमे हुए थे और उन्हें हटाने के लिए ट्रंासफर करना अत्यंत आवश्यक है। 2003 में जब प्रदेश में उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा ने सरकार बनाई थी, तब उन्होंने भी तबादलों का रिकॉर्ड बना दिया था। पत्रकारवार्ता में अमिताभ हर्षी, रविंद्र शिवहरे, मुकेश जैन, राकेश जैन आमोल, रमन अग्रवाल, एपीएस चौहान आदि भी उपस्थित थे।
गृह मंत्री बच्चन ने सिंधिया के साथ आमसभाओं को किया संबोधित
गृह मंत्री बाला बच्चन ने शिवपुरी जिले में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई आमसभाओं को संबोधित किया। श्री बच्चन ने क्षेत्र के विकास और देश की प्रगति के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
Comments