शहीदी को समर्पित महान नगर कीर्तन


श्योपुर - श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे की शहीदी को समर्पित महान नगर कीर्तन श्योपुर पहुंचा गुरुद्धारा गुरु सर महू मे दीवान सजा,कथा वाचन हुआ,गतका पार्टी ने प्रदर्शन किया पवित्र निशानियों के संगत ने दर्शन किये ओर अरदास के उपरांत आज सुबह यहां से महान नगर कीर्तन आरंभ हुआ.श्योपुर नगर मे कीर्तन निकला ओर अभूतपूर्व स्वागत हुआ. शहर के प्रमुख गुरुद्धारा मे संगत ने भव्य स्वागत किया. सिख गुरु बाबा घोला सिग विशेष रूप से आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित रहे इनका सम्मान किया गया.यहां से करहाल,शिवपरी जिले के,पोहरी, गोवर्धन,के गांव -गांव ग्रामीणो,गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं, सिख संगत ने अभूतपूर्व स्वागत किया.महान नगर कीर्तन मे संगत भारी संख्या मे हिस्सेदारी निभा रही है. आज रात्रीमे ग्वालियर जिले के मोहना गुरुद्धारा मे दीवान सजेगा.कल ग्वालियर मे महान नगर कीर्तन निकलेगा ओर किले पर स्थित दाता बंदी छोड गुरुद्धारा, फूलवाग गुरुद्धारा पहुचूगा. संयोजक स बाबा तेग सिग का सम्मान भी संगत कर रही है. कीर्तन मे 100से उपर वाहनो मे सिख संगत चल रही है.म.प्र. मे इस तरह का कीर्तन पहली बार चल रहा है. महान नगर कीर्तन 2 मार्च तक निकल रहा है जो कि 10 जिलों के 119गुरूद्वारों में पहुंच रहा है. इस कीर्तन यात्रा का प्रमुख उद्देश्य 4 साहिबजादों की शहादत को आमजन के बीच पहुंचाना है। इस यात्रा में एक रथ में चारों साहिबजादों के अस्त्रशस्त्र, वस्त्र और अन्य सामग्री भी प्रदर्शित की जा रही है.?
 



बाईट:
 1-बाबा तेग सिग(संयोजक-महानगर कीर्तन वीडियो, फोटोज, वाईट भेज रहा हुँ..नवीन K


HABAR AAPTAK SE JUDE RAHNE KE LIYE HUMARE WHATSAPP GROUP KI LINK PAR CLICK KAREN  

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/CkAHBPXj6SHBo9WhuncOBX

Comments