KHABAR AAPTAK{INDIA}
SHIVPUrI
1 अप्रैल 2024 को वन मंडल अधिकारी वन मंडल शिवपुरी श्री सुधांशु यादव जी
के निर्देशानुसार रात्रि गस्त के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री गोपाल सिंह जाटव
के सहयोग से शिवपुरी रेंज की सब रेंज शिवपुरी अंतर्गत प्रभारी श्री आशीष समाधिया
(डिप्टी रेंजर) के नेतृत्व में वन दल द्वारा अवैध रूप से रफुआ मिट्टी भरकर ला रहे
ट्रैक्टर ट्राली को प्रातः 4:00 बजे जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम कर कार्रवाई की
गई। मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया l उक्त कार्यवाही में विशेष रूप से
संजीव ओझा (कार्यवाहक वनपाल प स मोहनगढ़), नकुल शर्मा, वीरसिंह एवं सदैव शर्मा
वनरक्षको का विशेष सहयोग रहा।
KHABAR AAPTAK[INDIA] भोपाल न्यूज
▪डा.भूपेंद्र विकल.भोपाल
▪छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने भाजपा का दामन थामा
▪एन्कर:-अमरवाड़ा से पूर्व विधायक कमलेश शाह को लेकर नकुलनाथ के बयान से आहत होकर छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल हो गए। आज सुबह मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में अहाके ने भाजपा की सदस्यता ली। अहको कमलनाथ के करीबी माने जाते है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि मैं आज पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं और हमने पहले ही कहा था कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में एक्सपोज हो चुके हैं आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि कांग्रेस कार्यालय से लेकर कमलनाथ का आवास तक भ्रस्टाचार में लिप्त है इसलिए कमलनाथ करपशननाथ छिंदवाड़ा की जनता ने और छिंदवाड़ा के जनप्रतिनिधियों ने तय कर लिया है कि इस बार छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा.
KHABAR AAPTAK{INDIA}
>वीरेंद्र रघुवंशी ने बोला कि यह चुनाव सिंधिया राजवंश का नहीं?
लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी के घर पहुंचने इसके बाद वह लक्ष्मी नारायण धाकड के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने चर्चा के दौरान बातचीत में वीरेंद्र रघुवंशी ने बोला कि यह चुनाव सिंधिया राजवंश का नहीं यह सिर्फ यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से हो रहा है जहां उन्होंने यह भी कहा कि संघ और भाजपा यह मानती है कि गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा पिछड़ा रही है वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि अशोकनगर गुना की सीट और बदरवास में हमारी पकड़ है हमको सिर्फ शिवपुरी की तीनों विधानसभाओं को कबर करना है और हमारी जीत सुनिश्चित इसी क्रम में लक्ष्मी नारायण धाकड ने कहा की चुनाव के दौरान शामिल होने वाली मत पत्तियां की यह जांच कराई जाए क्योंकि वोटिंग के दौरान लगभग 20 से 30 वोट पहले से ही भाजपा के पक्ष में हर पोलिंग बूथ पर गिर जाते हैं हमको चुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दों को उठाना होगा जैसे नगर पालिका में होने वाले कामों को लेकर सीवर लाइन सीवेज लाइन नगर पालिका की निष्क्रियता भी प्रमुख मुद्दा बनाया जा सकता है
KHAbAR AAPTAK[INDIA}
चोरी की वारदातों से दहला करैरा, हर रोज हो रही चोरियां।
करैरा शिवपुरी...नगर में चारों ओर हो रही चोरियों ने आम जनमानस की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है, आलम यह है कि यदि कोई व्यक्ति मात्र एक रात को ही अपने घर का ताला डालकर किसी कार्यक्रम में जाता है तो भी वह अपने घर को सुरक्षित नहीं पाता।
ज्ञात हो कि करैरा के सिटी सेंटर में निवासरत सुनील कुमार गुप्ता, शिक्षक एक दिन पूर्व ही अपने घर को ताला डालकर इंदौर किसी कार्यक्रम में गए थे कि तभी शनिवार की रात्रि को चोरों ने घर के मुख्य द्वार सहित अन्दर के सभी कमरों का ताला तोड़कर मकान के अन्दर रखी मोटर साइकिल सहित 50 हजार रूपए नकदी एवम् सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी जानकारी मकान मालिक को अगली सुबह मोहल्ले के लोगों से लगी जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने करैरा थाने पर पहुंच कर चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
15दिन के अन्दर एक ही मोहल्ले में दूसरी चोरी की घटना
गौर करने वाली बात यह है कि अभी 15मार्च को ही सिटी सेंटर में निवासरत राजेन्द्र गुप्ता के मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने उसके अन्दर रखी मोटर साइकिल सहित इनवर्टर की बैटरी चुरा ली थी जिसका भी आज दिनांक तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। इससे पहले भी करेरा के हृदय स्थल सिटी सेंटर में प्रमोद भारती के यहां दो बार मोटरसाइकिल चोरी गई। नरोत्तम गुप्ता, राजेश सेठ, धीरज शर्मा नैनागिर वाले,सचिन जैन, गुप्ता स्टूडियो, सिटी सेंटर में और भी कई लोगों के यहां हो चुकी है चोरियां ।
करैरा नगर में ऐसा कोई भी दिन खाली नहीं जाता कि जिस दिन चोरी की कोई छोटी या बड़ी बारदात न होती हो लेकिन पुलिस के पास आश्वासन के अलावा कोई शब्द नहीं हैं।
सट्टा और नशा बना है चोरियों की वजह
वर्तमान समय में नगर के कुछ मुख्य स्थानों पर गांजा, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों को धडल्ले से बेचा जा रहा तो वहीं आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान करोड़ों रुपए का सट्टा भी कुछ लोगों द्वारा खिलाया जा रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को होते हुए भी पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है।
...
Comments