Shivpuri bureau chief Sunil Nagale
KHABAR AAPTAk{INDIA}
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बाहर आज मंगलवार की सुबह एक नवजात का सिर को कुछ लोगों ने देखा गया है। जिसे देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। बताया गया है कि नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नौंचा-खाया गया है। सूचना के बाद मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी की पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लेकर मर्ग कायम मामले पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक़ आज मंगवार की सुबह अस्पताल के गेट नंबर तीन के बाहर कुछ दुकानदारों के द्वारा रास्ते में एक नवजात के सिर देखा गया था। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि रात के समय नवजात के सिर को कुत्ते लिए घूम रहे थे। उन्हीं के द्वारा नवजात के सिर को सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लेकर धढ़ की तालाश शुरू कर दी है।
गुना शिवपुरी से भा.ज.पा.प्रत्यासी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल किया
शिवपुरी - खुली जीप में किया व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव एवं वीडी शर्मा ने रोड शो
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा की ओर से पहली बार बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। आज सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए 100 किलोमीटर गुना से शिवपुरी तक का लंबा रोड शो किया।
गुना में भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह अपने नामांकन दौरे की शुरुआत की। जहां 9:30 बजे सुबह वह टेकरी सरकार के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा कर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सिंधिया म्याना, बदरवास, कोलारस होते हुए शिवपुरी पहुंचे।
खुली जीप में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे सिंधिया
शिवपुरी शहर के गुना-बायपास से सिंधिया एक खुली जीप में सवार हुए। उनके साथ CM मोहन यादव, पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खुली जीप में सवार रहें। यहां से सिंधिया झांसी तिराहा, गुरुद्वारा, माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के पास पहुंचे। यहां से सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के पोलोग्राउंड विशाल जन सभा को किया।
Comments