KHABAR AAPTAK ( INDIA)
Shivpuri buro
शिवपुरी:-लगातार वन मंडलाधिकारी सुधांशु यादव को मीडिया के द्वारा समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है कि कोलारस रेंज के दो वृक्षारोपण पूरी तरह से न नष्ट हो चुके हैं प्रबंध मंडल अधिकारी की कान पर जन तक नहीं रहता इससे तो यही प्रतीत होता है वृक्षारोपण की भ्रष्टाचार की जानकारी शायद अधिकारी महोदय को है इसलिए चुप है भ्रष्टाचार हुआ है पर कोई जवाब नहीं अधिकारियों के पास
कोलारस रेज के दो वृक्षारोपण पूरी तरह से न नष्ट हो चुके हैं जो इस प्रकार है
1- कोलारस रेंज कि वीट-सनवारा का गुणा वृक्षारोपण आर एफ 130
रोपण वर्ष 2019 कैम्पा मद
2- कोलारस रेंज कि वीट- सेसिई का हीरापुर वृक्षारोपण आर-83 रोपण वर्ष 2021 कैम्पा मद?
Comments
Post a Comment