KHABAR AAPTAK (INDIA)
*सुनील नगेले शिवपुरी की रिपोर्ट*
*जनपद पंचायत खनियाधाना के ग्राम रही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का फर्जी भुगतान रोकने ग्रामीणों ने दिया आवेदन*
शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत खनियाधाना के ग्राम रही में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 5 वर्ष पूर्व ग्राम वासियों ने अपनी परेशानी को देखते हुए स्वयं के व्यय और अपने खेतों की मिट्टी डालकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अमृत सरोवर गंगामाई नाले पर सड़क का निर्माण करवाया,
आर ई एस विभाग द्वारा 5 वर्ष पूर्व इस रोड की टी एस बनाकर दी गई ग्राम वासियों की शिकायत पर इसकी टी एस रद हो चुकी है,
जनपद पंचायत खनियाधाना के कुछ अधिकारियों द्वारा इस सड़क की वर्ष 2023 24 की टी एस बनाकर फर्जी भुगतान लेने की तैयारी कुछ अधिकारियों द्वारा की जा रही है,
वर्तमान में जो रोड बनी हुई है वह ग्राम वासियों द्वारा 5 वर्ष पूर्व बना ली गई थी,
ग्राम रई के कुछ ग्रामीण जनों ने इसकी शिकायत जनपद पंचायत खनियाधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की और भुगतान न हो ऐसी रोक लगाने की ग्राम वासियों द्वारा मांग की गई,
आवेदन देने वालों में प्रमुख राहुल राजोरिया, ललित अतुल।
Comments