KHABAR AAPTAK {INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
देहात थाना पुलिस को एक बार फिर मिली सफलता 35.64 ग्राम स्मैक कीमत 07 लाख एवं मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार ।
शिवपुरी:- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को नशा स्मेक चरस गांजा को जड़ से उखाड़ फेंकने के सख्त निर्देश दिए निर्देश के पालन में देहात थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति पिपरसमा पानी की टंकी के पास ककरवाया जाने वाला कच्चा रास्ता पुलिया के पास थाना देहात जिला शिवपुरी पर स्मैक बेचने की फिराक में अपनी काले लाल रंग की प्लेटिना मोटर सायकिल से खडा दिखा जिस पर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने तत्काल एक टीम गठित कर मुखवार के बताए गए स्थान से तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी भुजबल कुशवाह उम्र 28 साल निवासी पनवाडा चौराहा कराहल जिला श्योपुर के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 35.64 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 07 एवं मोटरसाइकिल कुल मशरूका 07 लाख 60 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा देहात थाना पुलिस ने
एक अच्छी कार्रवाई को अंजाम दिया
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई थाना प्रभारी उनि प्रियंका शुक्ला, प्रधान आरक्षक सुनील भार्गव विनय कुमार आरक्षक बदन सिंह धाकड़ आरक्षक शरद यादव की मुख्य भूमिका रही है।


Comments
Post a Comment