पीडित युवक ने शिकयती आवेदन एसपी आफिस में दिया

KHABAR AAPTAK {INDIA} ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी अकारण मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं परिजन की सुरक्षा की गुहार लेकर युवक पहुंचा एसपी आफिस आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक युवक उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचा। पीडित युवक ने शिकयती आवेदन देते हुए बताया कि तलन सिंह, संतचरण, रामप्रसाद, नेहरू, गोपाल, हाकिम, कैलाश, रामवती व गुड्ड्डी, के द्वारा उसकी बिना किसी कारण से मारपीट की गई, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गयी थी, किन्तु उक्त आरोपियों के विरुद्ध आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। दरअसल राजू कुशवाह पुत्र विजय सिंह कुशवाह निवासी ग्राम सौरारा थाना गोवर्धन ने आवेदन में बताया कि वह गरीब होकर मजदूरी कार्य कर अपना अपने परिवार का भरण-पोषण है मजदूरी के अलावा और अन्य आय का कोई साधन नहीं है। घटना बीते रोज दिनांक 15.07.2024 को दोपहर 02:30 बजे की है मैं अपने घर पर था और तभी राजन सिंह आया और बोला कि तूने मेरी बागढ़ पर टेक्टर चढ़ा दिया गया है और वह क्यों जोत दी गयी है तब युवक ने कहा कि मेरे द्वारा कोई टेक्टर नहीं लिया गया है इस बात का विरोध किया गया तो मुझे राजन सिंह गंदी गंदी गालियां देने लगा जब गाली-गलीच करने से मना किया गया तो उसने अन्य साथी लोगों को बुलाया और मुझे एवं मेरे परिवारजन को गंभीर रूप से लाठी, लुहांगी, कुल्हाड़ी से मारपीट की गयी, जिससे मेरे पिता विजय सिंह, मेरी माता दुलारी कुशगाह व मेरी पत्नी शिवानी जो गर्भवती थी गम्भीर रूप से घायल हो गये और आरोपी मारपीट कर आग गये। और आगते-आगते कह गये कि अगर तूनें कहीं पर रिपोर्ट दर्ज करवायी तो अभी तो कम मारा है अब आगे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। जिसकी रिपोर्ट पीडित युवक ने पुलिस थाना गोवर्धन में की जिस पर से प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया गया, किन्तु उक्त लोगों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त आरोपीगण फिर से लड़ाई-झगड़ा करने को आमादा है। उक्त आरोपीगण मेरे परिवारजन के साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। जिससे हमें जान-माल का खतरा बना हुआ है और मैं व मेरे परिवार के सदस्य कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं और न ही डर के कारण खेती कर पा रहे है। इसलिए आज पीडित युवक राजू अपनी व अपने परिवारकी जान-माल की रक्षा हेतु एवं आरोपीगणों के विरुद्ध अतिशीघ्र दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक कायार्लय आया।

Comments