KHABAR AAPTAK ( INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
फरियादी राजकुमारी सिंह पत्नी स्वर्गीय भवानी सिंह निवासी नई बस्ती बिजासन रोड पिछोर ने एक आवेदन शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देकर पिछोर निवासी पीयूष यादव पर आरोप लगाया कि फरियादी की अनुपस्थिति में मेरे मकान से चोरी कर मुझे जान से मारने की धमकियां भी दी,
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आवेदन प्रस्तुत कर फरियादी राजकुमारी सिंह पत्नी भवानी सिंह नि,गोकुलधाम नई बस्ती बिजासन रोड वार्ड क्रमांक 1 पिछोर थाना तहसील पिछोर ने आरोप लगाया कि दिनांक 5.6.2024 अवेदिका अपनी रिश्तेदारी में झांसी उत्तर प्रदेश गई थी,
हमारे पिछोर वाले मकान में ताला लगा था,
दिनांक 7.6.2024 को आवेदनकर्ता को सूचना हुई की मकान का ताला टूटा है ओर मकान में हुई हैं,
चोरी पीयूष यादव पुत्र बबली यादव निवासी संकट मोचन मोहल्ला छात्रावास कॉलेज के पीछे द्वारा की गई है,
मकान में रखे सोने के हार सोने की चूड़ी तीन अंगूठी चांदी की पायल ओर लगभग ₹5लाख नगद और महत्वपूर्ण दस्तावेज घर से गायब है,
फरियादी ने आरोप लगाया की पीयूष यादव आपराधिक किस्म का व्यक्ति है,
जिसका आवेदन फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया और आरोप लगाया कि पीयूष यादव द्वारा जान से मारने की धमकी फरियादी को दी गई है,
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से राजकुमारी सिंह ने आवेदन देकर गुहार लगाई की इस प्रकरण की उचित जांच कर कठोर और दंडात्मक कार्रवाई की जाए,।
Comments
Post a Comment