KHABAR AAPTAK{INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी:-तहसील कोलारस के अंतर्गत आनेवाले ग्राम देहरौद के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल की रसोई की हालात जर्जर है जिससे रसोई में खाना बनाने वाली महिलाओं को अपनीजान का खतरा है क्योंकि रसोई की हालत इस कदर बिगड़ी हुई है कि उसकी छत कभी भी गिर सकती है। रसोई में जो महिलाएं खाना बनाती हैं उन महिलाओं ने स्कूल के हेडमास्टर को कितनी बार अवगत कराया लेकिन हेडमास्टर ने उस और कोई ध्यान नहीं दीया और बोला जैसा चल रहा है चलने दो देखते हैं कुछ होता है। जब कि शिक्षा विभाग हर साल स्कूलों की मरम्मत और साफ सफाई के लिए स्कूल को पैसा देता है।आगे महिलाओं ने रसोई की हालत की जानकारी वहां के सरपंच और सेक्रेटरी को भी दी लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की अगर रसोई अन्नपूर्णाओं के साथ कुछ हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।?






Comments
Post a Comment