KHABAR AAPTAK ( INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले
शिवपुरी:-नारैयखेडी थाना बैराड़ से एक युवक नंदकिशोर रावत
दिनांक 5 जुलाई को लापता हुआ 14 जुलाई को थाना पुलिस कोतवाली शवपुरी को नंदकिशोररावत की लास मिली थाना पुलिसकोतवाली में मृतक के परिवार को सूचित किया और और पोस्टमार्टम के बाद लास परिवारवालों को सोंप दी परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ लोगों के नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई और मृतक के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक उन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक के परिवार वाले एसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।?




Comments
Post a Comment