यातायात व्यवस्था सुधारने ट्रैफिक पुलिस ने किया पैदल मार्च I

KHABAR AAPTAK{INDIA} ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी शिवपुरी शहर की यातायात व्यवस्था इन बिखरी हुई पड़ी हुई है इस यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा टेकरी बाजार सहित अन्य चौराहा पर पैदल मार्च किया गया साथ ही जनता वह व्यापारियों से संवाद कर कैसे यातायात व्यवस्था सुधारी जा सकती है उनके विचार लिए किसी के साथ ही टेकरी बाजार के बाद यातायात पुलिस एम एम चौराहे पर चालानी कार्रवाई की गई इस दौरान कई बाहनों के चालान काटे गए तथा बाहन चालकों को समझाएं भी दी गई यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारना हमारा प्रथम दायित्व है और उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वह यातायात के नियमों का पालन करें साथी यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने में सहयोग करें

Comments