महिला की हत्या मामले में सतनवाडा पुलिस की कार्यवाहीI

KHABAR AAPTAK {INDIA} ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी अप.क्रं.118/2024 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस में आरोपीगण दयाराम मोगिया एवं कृष्णा आदिवासी नें महिला के गले में साडी का अंटा लगाकर की गई हत्या के मामले में आरोपीगणों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया दिनांक 09अगस्त को सूचनाकर्ता अर्जुन मोगिया निवासी ग्राम ठेह ने अपनी बहन फूलवती मोगिया की ग्राम डोंगर में फाँसी लगने से मृत्यू होने संबंधी रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से मर्ग क्रं.14/2024 धारा 194 बीएनएस का कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जाँच के दौरान मृतिका के पति दयाराम मोगिया नें करीब एक माह से कृष्णा आदिवासी नाम की महिला से शादी कर ली थी जो उसी के साथ ग्राम डोंगर में रह रही थी दिनाकं 09अगस्त की रात्री में खाना खाते समय फूलवति का उसके पति व कृष्णा आदिवासी से झगडा हो गया तो दयाराम व कृष्णा आदिवासी नें फूलवति के गले मे साडी से फंदा लगाकर उसका गला घोंट दिया था जिससे फूलवति की मृत्यू हो गई। जाचं पर से आरोपीगण दयाराम मोगिया व कृष्णा आदिवासी के विरुद्ध दिनाकं 10 अगस्त को अप.क्रं. 118/2024 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक , शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपीगणों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतू निर्देश दिये गयें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी महोदय शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनाकं 11 अगस्त को आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस टीम का गठन किया गया। बाद मुखविर की सूचना पर से उक्त अपराध के आरोपीगण दयाराम मोगिया नि.डोगंर व कृष्णा आदिवासी नि.बडा गावं हाल डोगंर को गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायलय पेश किया गया । सराहनीय योगदान- उपनिरी. कुसुम गोयल, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिहं गुर्जर, प्र.आर.134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, प्र.आर.571 भगवान लाल, प्र.आर.336 नीरज सेगंर, आरक्षक 1138 राहुल वघेल, आरक्षक 1034 दीपक किरार, आरक्षक 619 पवन धाकड, आरक्षक 826 प्रशांत गुर्जर, आरक्षक 274 धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक 1103 उमेश लोधी, आरक्षक 209 बृजमोहन धाकड, आरक्षक 352 महेश कुमार थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही ।

Comments