युवाओं को सनातन धर्म के प्रति अग्रेषित करना।

KHABAR AAPTAK (NIWS INDIA)

शिवपुरी:संत श्री डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर न्यूरो दर्शन विशेषज्ञ आज दिनांक 28/12/2024 को होटल मातो श्री मैं  संत श्री डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर ने सनातन संवर्धन समिति द्वारा सनातन संस्कृति संवर्धन हेतु परामर्श बैठक का आयोजन किया जिसमें संत श्री ने सनातन संवर्धन हेतु षोडश संस्कारों का महत्व बअन्य ताते हुए उपनयन वा यज्ञोपवीत संस्कार द्वारा नई पीढ़ी को संस्कारित कर विश्व को मार्गदर्शक व प्रेरक बनाया जा सकता है इसमें संत श्री ने कहा कि यूरोप अरब यू एस ए इत्यादि देशों के लगभग बीस हजार लोग सनातन धर्म धारण करना चाहते हैं अतः हमें हमारी सनातन संस्कृति के संवर्धन हेतु उपनयन व यज्ञोपवीत संस्कार मैं अपने बच्चों को शामिल करना होगा इस बैठक मैं वैश्य क्षत्रिय व ब्राह्मण समाज के संभ्रांत लोगों ने बड़ चढ़ कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में अथिति के रूप में अन्य देशों से भी लोग आए थे।
मुख्य अतिथि डॉ. रघुवीर सिंह गौर 
अथिति 
पंडित सुरेश दुबे 
पंडित डॉ. गिरीश दुबे 
भरत जी नारियल वाले  
आलोक बिंदल
संजीव बांझल (दैनिक भास्कर)

Comments