KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना पुलिस ने 16.8 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मायापुर थाना प्रभारी नीतू धाकड़ ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने चंदौरिया-पहाड़ाखुर्द रोड पर दबिश देकर हरवीर पुत्र रामसिंह लोधी (40) को पकड़ा था। चंदौरिया गांव का रहना वाला है।
आरोपी ने अपने घर के पीछे गांजे की हरे पौधे उगा रखे थे। जिन्हें आरोपी काटकर बेचने के जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख रूपये के कीमत का 16.8 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी हरवीर लोधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Comments
Post a Comment