स्वामित्व योजना के तहत भू अधिकार पत्रों का वितरण और लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम शिवपुरी शहर के मानस भवन में किया गया आयोजित, जिले के 311 ग्रामों के 50891 हितग्राही हुए लाभान्वित

KHABAR AAPTAK{NEWS INDIA}
 ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुर

 शिवपुरी : स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशभर के लगभग 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और लाभार्थियों से संवाद किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिवनी में आयोजित हुआ जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लगभग 15.63 लाख नागरिकों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के सपनों को साकार किया जा रहा है। अब सभी का उनकी भूमि पर मालिकाना हक होगा। जिले के कुल 311 ग्रामो के 50891 हितग्राहियो को पंचायतस्तर, विकासखंड एवं जिला स्तर पर अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है। शिवपुरी में स्वामित्व योजना अन्तर्गत तहसील करैरा के 20 ग्रामो के 4153, नरवर के 33 ग्रामो के 7396, पिछोर के 32 ग्रामो के 8098, खनियाधाना के 38 ग्रामो के 5798, पोहरी के 33 ग्रामो के 7396, बैराड के 46 ग्रामो के 8807, कोलारस के 65 ग्रामो के 6813, बदरवास के 20 ग्रामो के 1714 एवं शिवपुरी के 40 ग्रामो के 4975 स्वामित्व योजनान्तर्गत अधिकार अभिलेख वितरित किये गए है।

Comments