KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
रिपोर्टर शिवनारायण अग्रवाल कोलारस
शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 40 किलोग्राम कीमती 08 लाख रुपये एवं एक क्विड कार कीमती 06 लाख कुल मशरूका 14 लाख रूपये की जप्त कर आरोपी देवेंद्र पाल को किया गिरफ्तार
कोलारस : पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन में सम्पूर्ण जिले भर में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के नेतृत्व मे दिनांक 20.01.2025 को थाना कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। कोलारस पुलिस को मुखविर सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि गांधी पेट्रोल पम्प के सामने रोड के दूसरी बने खंडर के पास एक क्विड कार खडी है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराही फोर्स के मौके पर पहुंचे तो मुखबिर के बताये अनुसार एक कार खड़ी दिखी उक्त कार चालक पर से पूछताछ कर क्विड कार को हमराही फोर्स से चैक कराया गया तो कार की पीछे की सीट पर दो प्लास्टिक के कटटे रखे मिले दोनों प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चैक किया गया तो उक्त दोनों कट्टों में पृथक पृथक 20-20 किलोग्राम कुल 40 किलोग्राम कीमती 8 लाख रूपये का गांजा होना पाया गया तथा घटना में प्रयुक्त क्विड कार बिना नम्बर जिसकी कीमत करीबन 6 लाख रूपये कुल कीमती 14 लाख रुपए की मौके पर जब्त किया एवं आरोपी देवेन्द्र पाल सिंह पुत्र रहीश पाल सिंह जादौन उम्र 42 साल निवासी लालकोठी के पास जगतपुर कोलारस को विधिवत गिर, कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोलारस में अपराध क्रमाक- 26/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट, उपनिरीक्षक सौरभ तोमर, सउनि. गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. 475 नरेश दुबे, आर. 1035 सौरभ पचौरी, आर. 438 राहुल रावत, आर. आर. 1010 दीपक जाट, आर. 766 धर्मेन्द्र गुर्जर, आर. 364 ओमसिंह की विशेष भूमिका रही।
Comments
Post a Comment