KHABAR AAPTAK(NEWS INDIA)
रिपोर्टर राकेश कुमार सेन करेरा
शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में फरार आरोपियो की धरपकड हेतु जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.01.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम गणेशखेडा थाना करैरा का आरोपी रुप सिह कुशवाह पुत्र जगन्नाथ कुशवाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम गणेशखेडा थाना करैरा जिला शिवपुरी का जो थाना करैरा के अपराध क्रमांक 895/24 धारा 80 (2), 85 बीएनएस, 3/4 दहेज प्रति. अधि. में फरार चल रहा है जो ग्राम गणेशखेडा में बैठा है मुखबिर की सूचना पर से ग्राम गणेशखेडा से आरोपी रुप सिह कुशवाह पुत्र जगन्नाथ कुशवाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम गणेशखेडा को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एव मा. न्यायालय मे पेश किया गया है। आरोपी रुप सिहं कुशवाह पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 05 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, सउनि पुष्पेन्द्र सिह चौहान, प्रआर जगदीश कुशवाह, प्रआर राजेन्द्र हाणा. 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम सिहं जादौन, आर 965 सुरेन्द्र रावत

Comments
Post a Comment