पुलिस थाना पिछोर ने 64 पेटी देशी शराब के साथ चार आरोपियों को पकड़ा।

KHABAR AAPTAK {NEWS INDIA} अवैध शराब 
रिपोर्टर राकेश कुमार सेन 
के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा चार आरोपियों से 64 पेटी देशी शराब कीमती 2,24000 रु. एवं बोलेरो पिकअप व एक टवेरा कार कुल कीमती 24,24000 की जप्त कर कार्यवाही की है । 
पिछोर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में दिनांक 12.01.2025 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर पर मॉडल स्कूल के पीछे बिजली के बड़े खम्बे के पास बाचरौन पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से एक टवेरा गाड़ी मे कुछ लोग पेटिया रखते हुए दिखे जिन्हे घेरकर पकड़ा । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मंगल लोधी पुत्र लखनलाल लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर, दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनेक सिंह पुत्र रामसिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी टाला पहाड़ी थाना खनियाधाना ,तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम प्राणसिंह पुत्र मोकम सिंह यादव उम्र 23 साल निवासी भगवंतपुरा थाना पिछोर , चौथे ने अपना नाम मनोज पुत्र प्रागीलाल लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर जिला शिवपुरी के होना बताया। टवेरा कार को चैक किया तो उसमे पीछे की सीट पर 11 पेटियाँ देशी प्लेन शराब की रखी मिली तथा बोलेरो पिकअप गाड़ी को चैक किया तो उसमे 53 पेटियाँ देशी प्लेन शराब रखी मिली। उक्त चारों आरोपियों से शराब रखने, बेचने एवं परिवहन करने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो कोई लायसेंस नहीं होना बताया । आरोपीगणों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी मंगल सिंह लोधी एवं अनेक सिंह लोधी के कब्जे से बोलेरो पिकअप

Comments