KHABAR AAPYAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
खबर नरवर ग्राम छतरी से है जहा सफाई के दौरान चल रही जेसीबी मशीन की चपेट में आये नाग नागिन आये नाग की हुई मौके पर मौत नागिन हुई घायल नाग नागिन निकलते ही जेसीबी मशीन चालक ने अपनी मशीन को बंद कर कर मशीन से उतरकर बाहर आया और लोगों को इसकी सूचना दी नाग नागिन को देखने के लिए सैकड़ो लोग खेत में पहुंचे और तुरंत नरवर के रहने बाले सर्पमित्र सलमान पठान को नाग नागिन की सूचना दी पठान तुरंत ग्राम छतरी पहुंचे और देखा कि नाग नागिन मशीन की चपेट में आ गए हैं पठान ने नाग को बाहर निकाल कर रखा तो नागिन तुरंत अपने पति नाग की लाश पर आकर बैठ गई पठान ने बताया कि यह दोनों लगभग 16 या 17 साल से साथ में है और यह सर्दी के मौसम में ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं इसी वक्त मशीन चल रही थी तभी मशीन की चपेट में आने से दोनों जख्मी हो गए नागिन का नाग को देखकर बुरा हाल हो रहा था लग रहा था की नागिन रो रही हो और नाग के सामने से हटाने का नाम नहीं ले रही थी पठान ने नागिन को नाग के सामने से हटाया तो नागिन हट नही रही थी पठान ने नागिन को जबरजस्ती हटाया और उसका उपचार किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जिए पठान ने बताया कि नागिन को नाग की मौत का बहोत सदमा लगा हुआ है।
Comments
Post a Comment