शिवपुरी में मकान पर ट्रक पलटने से मां-बेटी की मौत दो गंभीर घायल ।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA) ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी शिवपुरी के लुधावली इलाके में गुरुवार की दोपहर 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अनियंत्रित ट्रक मकान पर पलट गया, जिसके कारण मकान के मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरकुंअर आदिवासी और उनकी छोटी बेटी सरोज के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक हरकुंअर आदिवासी (35) अपनी बेटी सरोज (11) के साथ मकान के बाहरी कमरे में आग ताप रही थीं। अचानक, एक लहसुन से भरा ट्रक मकान के ऊपर पलट गया। ट्रक पलटने से मकान का बाहरी हिस्सा ध्वस्त हो गया और मां-बेटी मलबे में दब गईं। मकान के भीतर मौजूद हरकुंअर की बड़ी बेटी काजल, दामाद शर्मा आदिवासी, और भाई बाल-बाल बच गए। इस घटना में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी की मदद - घटनास्थल के पास स्थित आईटीबीपी कैंप के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। मलबे में दबे हरकुंअर और सरोज को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक - प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुना बाईपास की ओर से आ रहा लहसुन से भरा ट्रक एक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और बायपास चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा शहर के अंधे मोड़ की भी वजह से हुआ है।

Comments